Hardik Pandya On MI vs CSK Match: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की चौथी हार मिली. बहरहाल, इस हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी बात रखी. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे चेन्नई सुपर किंग्स रनों का बचाव करने में कामयाब रही. हार्दिक पांड्या ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक शख्स (महेन्द्र सिंह धोनी ) विकेट के पीछे से काम रहा था, जिसका गेंदबाजों को फायदा मिला. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मथीसा पथिराना की तारीफ की.


मुंबई इंडियंस की हार के बाद हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?


हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस टारगेट को हासिल किया जा सकता था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. खासकर, दोनों टीमों के बीच पथिराना ने अंतर पैदा किया... चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज अपनी रणनीतियों पर बेहतर तरह से काम करने में कामयाब रहे. साथ ही मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा कि पिच वक्त के साथ मुश्किल होती जा रही थी, बल्लेबाजों के लिए चुनौतियां बढ़ रही थी, लेकिन हमारे बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर सके. हालांकि, हमारी शुरूआत अच्छी रही, लेकिन अच्छी शुरूआत को बनाकर रखने में नाकाम रहे.


पथिराना ने मुंबई इंडियंस से छीना मैच...


हार्दिक पांड्या ने कहा कि पथिराना जब गेंदबाजी करने आए तो उन्होंने लगातार 2 बल्लेबाजों को आउट किया, इसके बाद खेल बदलना शुरू हो गया. हमारी टीम को कुछ अलग करने की दरकार थी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस के कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज शिवम दुबे की तारीफ की. साथ ही उन्होंने कहा कि अब हमारी निगाहें आगामी मैचों पर है. हमारी टीम के खिलाड़ियों को अपना मनोबल बनाकर रखना होगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: धोनी की कुटाई, हार्दिक की पिटाई और रोहित की पैंट..., अगर नहीं देखा ये मीम तो समझो कुछ नहीं देखा


IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में रोहित शर्मा शामिल, विराट को रियान पराग भी दे रहे टक्कर; पर्पल में चहल सबसे आगे