Hardik Pandya On ODI World Cup: पिछला साल भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए शानदार रहा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2022 का खिताब जीता. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया. बहरहाल, भारतीय ऑलराउंडर की नजर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज पर है. दरअसल, श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी.


'इस साल वनडे वर्ल्ड कप से बड़ा कोई टूर्नामेंट नहीं'


बहरहाल, हार्दिक पांड्या से जब न्यू ईयर प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप का जिक्र किया. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप को साल का सबसे बड़ा गोल बताया. हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप से बड़ा कोई टूर्नामेंट नहीं है, लिहाजा हमारी टीम का गोल वनडे वर्ल्ड कप है. भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि हम वर्ल्ड कप जीतने के लिए अपना सौ फीसदी देंगे, हम जितना कर सकते हैं करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट पर मेरी नजर है, लेकिन फिलहाल मेरी प्राथमिकता वनडे क्रिकेट है.


'फिलहाल मेरा फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर'


हार्दिक पांड्या ने कहा कि इस साल काफी कुछ हासिल करना है. उन्होंने अपने करियर पर कहा कि मैंने अब तक करियर में कुछ हासिल नहीं किया है, मुझे काफी उपलब्धि हासिल करनी है. हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि फिलहाल मेरा फोकस वनडे वर्ल्ड कप पर है. हार्दिक पांड्या कहते हैं कि आगे आने वाले सालों में कई वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स होंगे, लेकिन फिलहाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 हमारी प्राथमिकता है. गौरतलब है कि भारतीय टीम सोमवार से श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Virender Sehwag on Yoyo test: ‘अगर ये मानदंड पहले मौजूद होते तो...’, योयो टेस्ट पर बोले वीरेंद्र सहवाग


Rishabh Pant Accident: हॉस्पिटल में रजत और निशू से मिले ऋषभ पंत, इन दोनों ने ही बचाई थी भारतीय विकेटकीपर की जान