Hardik Pandya: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खत्म हुई तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्लेयर ऑफ दी सीरीज (Player of The Series) चुना गया. उन्होंने इस सीरीज में 100 रन बनाए और 6 विकेट भी चटकाए. सीरीज के आखिरी और निर्णायक मैच में उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पहले गेंदबाजी में जोरदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए और फिर इसके बाद मुश्किल हालातों में 71 रन की तेज तर्रार पारी खेलते हुए टीम इंडिया (Team India) को जीत का रास्ता दिखाया. मैच के बाद जब उन्हें 'प्लेयर ऑफ दी सीरीज' चुना गया तो उन्होंने सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट को अपने बेहद करीब बताया.
पांड्या ने कहा, 'सफेद गेंद से खेला जाने वाला क्रिकेट मेरे दिल के बहुत करीब है. हम सभी जानते हैं कि इंग्लैंड बहुत मजबूत टीम है. हमारे लिए यहां सबसे जरूरी यही था कि हम अपनी योजनाओं का अमल में ला सकें. अब क्योंकि वर्ल्ड कप बेहद पास है, ऐसे में हमारे पास खुद को साबित करने का सबसे अच्छा मौका है.'
अपनी गेंदबाजी पर पांड्या कहते हैं, 'हमने शुरुआत में दो विकेट जल्दी निकाल लिए थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अच्छी वापसी की और वे तेजी से रन बनाने लगे थे. गेंदबाजी के दौरान मेरे लिए सबसे जरूरी यह था कि मैं रन रोकूं और ज्यादा से ज्यादा डॉट गेंदे फेंकू. मुझे शॉर्ट गेंदें फेंकना पसंद है. इस तरह की गेंदबाजी मुझे हमेशा गेम में बनाए रखती है. मुझे फर्क नहीं पड़ता इस पर लोग क्या कहते हैं. अगर मुझे इस तरह की बॉलिंग पर विकेट मिल रहे हैं तो मुझे इन पर छक्के भी पड़ जाए तो कोई परेशानी नहीं.'
ऋषभ पंत के साथ साझेदारी पर पांड्या कहते हैं, 'हम ऋषभ की प्रतिभा को जानते हैं. आज वह परिस्थिति के हिसाब से खेले. हमारी साझेदारी ने गेम को बदल डाला. जिस तरह से ऋषभ ने मैच को खत्म किया वह बेहद ही खास था.'
यह भी पढ़ें..
दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम