Hardik Pandya On Indian Team Captaincy: भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में हरा दिया. टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से हासिल की. इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था. वहीं, टीम इंडिया ने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. हालांकि, दोनों टीमों के बीच सीरीज आखिरी मैच टाई पर छूटा. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज अपने नाम किया. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया.


'कोई अगर बोल रहा है तो अच्छा फील होता है'


दरअसल, पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के लॉन्ग टर्म कैप्टन के तौर पर देखते हैं. अब इस पर हार्दिक पांड्या ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. हार्दिक पांड्या ने कहा कि कोई अगर बोल रहा है तो अच्छा फील होता है. उन्होंने कहा कि अगर मैं ईमानदारूं से कहूं तो चाहें अगर मैं एक मैच का कप्तान हूं तो या फिर एक सीरीज का... मैं अपनी तरह से टीम को लीड करना चाहता हूं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को जगह नहीं मिलने पर कापी सवाल उठे, लेकिन अब इस पर हार्दिक पांड्या ने जवाब दिया है.


'खिलाड़ियों के साथ कप्तान को बात करते रहना चाहिए'


हार्दिक पांड्या ने कहा कि अगर यह सीरीज बड़ी होती और ज्यादा मैच होते तो ज्यादा खिलाड़ियों को मौके मिलते, लेकिन चूंकि यह सीरीज छोटी सीरीज थी, इस वजह से ज्यादा खिलाड़ियों को मौके नहीं मिले. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह जानते हैं कि बेंच पर बैठना अच्छा नहीं लगता है. मेरा मानना है कि ऐसे हालात में खिलाड़ियों और कप्तान को बात करते रहना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे हालात को संभालना बहुत मुश्किल नहीं होता है. भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं लगातार खिलाड़ियों से बात करते रहता हूं. गौरतलब है कि पिछले दिनों पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री ने कहा था कि हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया को नियमित कप्तान बनाने पर विचार करना चाहिए.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: ‘टीम में सभी उनके जैसी बैटिंग करना चाहते हैं’, सूर्यकुमार यादव की तारीफ में इशान किशन ने कही बड़ी बात


ICC T20I Ranking: सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज बरकरार, जानिए बाकी खिलाड़ियों की रैंक