हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में एक परफेक्ट टीम मैन के रूप में जाना जाता है. भले ही उन्हें वेस्टइंडीज़ के बाद पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे से भी बाहर रखा गया हो लेकिन उन्हें अपने बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के टीम में शामिल होने की खुशी है.


हार्दिक पांड्या ने अपने स्थान पर अपने भाई क्रुणाल के वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में चुने जाने पर उन्हें बधाई संदेश दिया है.


हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज़ में टीम में जगह मिली थी. वो आगामी टी20 सीरीज़ में भी अपनी जगह बचा पाने में कामयाब रहे हैं. बीते दिन शुक्रवार देर रात क्रुणाल के टीम में चुने जाने के बाद हार्दिक ने ट्वीट किया.


उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए बधाई भाई. तुम पर गर्व है, बहुत-बहुत प्यार!' इस ट्वीट के साथ हार्दिक ने तस्वीर भी शेयर की जिसमें क्रुणाल और हार्दिक एक-दूसरे के साथ गले से गले लगकर खड़े हैं. 






क्रुणाल को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्हें वहां डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. लेकिन इस बार वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में क्रुणाल के डेब्यू करने की उम्मीदें हैं. क्रुणाल, हार्दिक की जगह की भरपाई कर सकते हैं क्योंकि वो भी अपने भाई की तरह ही तूफानी बल्लेबाज़ी करते हैं. हालांकि वो तेज़ की जगह स्पिन गेंदबाज़ी में यकीन रखते हैं.


वहीं हार्दिक पांड्या को इस वजह से टीम से बाहर रखा गया क्योंकि अभी वो एशिया कप में लगी अपनी चोट से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं.


हार्दिक को जो मैच मिस करने होंगे और क्रुणाल को जिन मुकाबलों के लिए टीम में रखा गया है. उनमें वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज़ है.