Hardik Pandya On Sanju Samson & Umran Malik: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से हरा दिया. दरअसल, इस सीरीज का तीसरा मैच टाई पर छूटा. जबकि इससे पहले दूसरे मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं, पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन और उमरान मलिक को मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस समेत कई दिग्गजों ने टीम सेलेक्शन पर सवाल उठाए. अब भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.


'ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा...'


हार्दिक पांड्या ने कहा कि पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे हमारे लेवल पर कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा कि ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा, हम उसके साथ मैदान पर उतरेंगे. बहुत समय है सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा. अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो मौके ज्यादा होते, लेकिन यह छोटी सीरीज थी. भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं ज्यादा बदलाव में भरोसा नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी मैच के बाद हार्दिक पांड्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रख रहे थे.


'मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए था'


भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए थे और वह चीज इस टूर में आई है, जैसे दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी की है. उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे ही बल्लेबाज गेंदबाजी करेंगे तो आपके पास बहुत सारे मौके होंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर गेंदबाजी के विकल्प ज्यादा होंगे तो विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ ज्यादा विकल्प होंगे. गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड को 3 टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 मैच टाई पर छूटा. इससे पहले दूसरे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया था. हालांकि, इस सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था.


ये भी पढ़ें-


IND vs NZ: टी20 में भारतीय टीम से ऋषभ पंत की होगी छुट्टी? बैटिंग में फ्लॉप शो जारी


IND vs NZ 2022: न्यूजीलैंड के फिन एलन का बड़ा बयान, कहा- विराट कोहली शानदार खिलाड़ी, लेकिन सूर्यकुमार यादव...