Hardik Pandya As Captain In IPL: आईपीएल 2015 में हार्दिक पांड्या ने अपना डेब्यू किया. हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. इसके बाद वह 7 सीजन मुंबई इंडियंस के लिए खेले. आईपीएल ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिटेन नहीं किया. फिर हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने, गुजरात टाइटंस ने ऑलराउंडर को अपना कप्तान बनाया. हार्दिक पांड्या भी गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट के फैसले पर खरे उतरे. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 टाइटल जीता.


कप्तान के तौर पर कैसे हैं हार्दिक पांड्या के रिकॉर्ड?


इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल तक पहुंची, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस तरह गुजरात टाइटंस रनर अप रही. आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने 2 सीजन गुजरात टाइटंस की कप्तानी की, दोनों सीजन टीम फाइनल तक पहुंची. इस तरह आईपीएल में हार्दिक पांड्या का बतौर कप्तान रिकॉर्ड काबिलेतारीफ है, लेकिन अब यह ऑलराउंडर अपनी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. मुंबई इंडियंस को छठी बार आईपीएल चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या पर है.


ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर


हार्दिक पांड्या के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 123 मैच खेले हैं. मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का हिस्सा रह चुके हैं. आईपीएल में हार्दिक पांड्या ने 145.86 की एवरेज और 145.86 की स्ट्राइक रेट से 2309 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में 53 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में इस खिलाड़ी की इकॉनमी 8.8 की रही है. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि आईपीएल में हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में सुपरहिट रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Rohit Sharma: सचिन तेंदुलकर से लेकर हरभजन सिंह तक रहे फ्लॉप...; फिर रोहित शर्मा ने ऐसे बदली मुंबई इंडियंस की किस्मत


Watch: 'आपने कहा जीत हो या हार, आपको मुस्कुराना है...; इस अंदाज में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा का शुक्रिया अदा किया