Hardik Pandya News: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं. कभी वे अपने स्टाइलिश अंदाज से सुर्खियां बटोरते हैं, तो कभी उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी लोगों को खूब भाती है. इन दिनों पांड्या का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे लेकर कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सेल्फी से जुड़ा हुआ है.


वीडियो पर क्यों मचा बवाल 


हार्दिक पांड्या को हाल ही में एक रेस्टोरेंट्स से बाहर निकलते हुए स्पॉट किया गया. इसमें वे ब्लैक कलर की टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही हार्दिक पांड्या रेस्टोरेंट्स से बाहर आए, वैसे ही वहां उनके फैंस सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान एक शख्स ने सेल्फी लेते वक्त उनके कंधे पर हाथ रख दिया, जिस पर पांड्या ने उस हाथ को झटके से हटा दिया. कुछ लोगों को हार्दिक का यह अंदाज पसंद नहीं आया और वे उनकी आलोचना कर रहे हैं. जबकि कुछ लोग इसे गलत नहीं मान रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चाओं का विषय बना हुआ है. 






इन दिनों फिटनेस पर ध्यान दे रहे पांड्या


टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या लंबे समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं. पिछले दिनों फिटनेस की वजह से उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलने का फैसला किया था. इन दिनों मुंबई में है और अपनी फिटनेस पर पूरा फोकस कर रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही वे क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. उनके फैंस को पांड्या की वापसी का बेसब्री से इंतजार है. पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी काफी फैन फॉलोइंग है.