Social Media On Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया है. हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस की कप्तानी मिली है. रोहित शर्मा ने 11 सीजन मुंबई इंडियंस की कप्तानी की. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2013 में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया था. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तान हैं. रोहित शर्मा के अलावा महज महेन्द्र सिंह धोनी ने 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. लेकिन अब मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लिया है.


सोशल मीडिया पर फैंस ने क्या कहा?


पिछले दिनों हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी हुई. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया. वहीं, अब आईपीएल की सबसे कामयाब टीम ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स हार्दिक पांड्या के कप्तान बनने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






















ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का आईपीएल करियर


हार्दिक पांड्या की बात करें तो इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस के साथ अपना करियर शुरू किया था. आईपीएल 2015 में पहली बार हार्दिक पांड्या खेले. इसके बाद वह आईपीएल 2021 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलते रहे. लेकिन आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को रिलीज कर दिया, यानी रिटेन नहीं किया. मुंबई इंडियंस के बाद हार्दिक पांड्या गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने. गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 का टाइटल जीता. फिर आईपीएल 2023 सीजन में रनर अप रही.


ये भी पढ़ें-


INDW vs ENGW: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म; दीप्ति की घातक गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजों ने आसानी से बनाए रन, 478 रनों की हुई लीड