T20 World Cup 2024: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी को लेकर सवाल और गहराता जा रहा है. वनडे वर्ल्ड कप के बाद से ही हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. हार्दिक पांड्या फिटनेस पर काफी काम भी कर रहे हैं, पर यह साफ नहीं हो पा रहा है कि असल में मैदान पर उनकी वापसी कब होगी. इतना ही नहीं शिवम दुबे ने जिस तरह का फॉर्म दिखाया है उससे हार्दिक पांड्या की जगह पर भी खतरा पैदा हो गया है.
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में टीम इंडिया ने शिवम दुबे पर दांव लगाया है. अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में शिवम दुबे का फॉर्म कमाल का रहा है और उन्होंने दोनों मैचों में नाबाद अर्धशतक जड़े हैं. इस परफॉर्मेंस के साथ ही यह भी चर्चा तेज हो गई है कि बीसीसीआई अब शिवम दुबे को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट देने पर भी विचार कर रहा है. अगर ऐसा होता है और आईपीएल में भी शिवम दुबे का शानदार फॉर्म जारी रहता है तो उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
रोहित शर्मा की हुई वापसी
वहीं हार्दिक पांड्या ने नेट्स पर वापसी कर ली है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की वापसी अब आईपीएल के दौरान ही होगी. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान बनाया है. अगर हार्दिक पांड्या शुरुआती मैचों से बाहर रहते हैं तो फिर टीम की अगुवाई कौन करेगा इस पर भी सवाल कायम है.
बीसीसीआई ने हालांकि हार्दिक पांड्या की चोटिल होने की समस्या को देखते हुए बैकअप प्लान तैयार कर लिया है. 14 महीने के बाद रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हुई है. रोहित पहले दो मैचों में बल्ले से कमाल तो नहीं दिखा पाए. लेकिन रोहित के पास भी खुद को साबित करने के लिए आईपीएल का पूरा सीजन है. अगर रोहित आईपीएल में कमाल दिखा पाते हैं तो फिर उन्हें टीम की कप्तानी मिलना तय है.