IPL 2024: 'मेरी कप्तानी का मतलब है कि...', मुंबई इंडियंस की नाकामी के बाद हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान
Mumbai Indians: हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी पर खूब सवाल उठे. बहरहाल, हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी पर बयान दिया है.
Hardik Pandya On Captaincy: आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को अपना कप्तान बनाया. लेकिन मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट का दांव काम नहीं आ सका. दरअसल, मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी और फैसलों पर खूब सवाल उठे. बहरहाल, अब हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी पर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि बतौर कप्तान सोच क्या रहती है?
'मेरी कप्तानी का मतलब है कि हार्दिक पांड्या...'
आईपीएल के ऑफिशियल टेलीविजन ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हार्दिक पांड्या ने कहा कि मेरी कप्तानी बहुत सिंपल है. मेरी कप्तानी का मतलब है कि हार्दिक पांड्या बाकी 10 अन्य साथियों के साथ खेल रहा है, ये मेरी कप्तानी का मंत्र है... आपको कप्तान के तौर पर अपने खिलाड़ियों के अंदर आत्मविश्वास भरना होता है, भरोसे को जगाना होता है, आपको देना होता है. साथ ही आप अपने खिलाड़ियों से उम्मीद से करते हैं कि वह अपना 100 फीसदी दें, मैं अपने खिलाड़ियों से हमेशा कहता हूं कि अपना 100 फीसदी दें.
'मेरा फोकस रिजल्ट पर नहीं रहता है, लेकिन...'
हार्दिक पांड्या आगे कहते हैं कि मेरा फोकस रिजल्ट पर नहीं रहता है, लेकिन बेहतर से बेहतर करने की कोशिश जरूर रहती है. इसके अलावा आपको कप्तान के तौर पर अपने खिलाड़ियों से 100 फीसदी लेना होता है. बताते चलें कि गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2022 अपने नाम किया. इसके बाद हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में रनर अप रही. लेकिन इस साल मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर हार्दिक पांड्या बुरी तरह फ्लॉप रहे.
ये भी पढ़ें-
हार्दिक पांड्या को दबाव में T20 World Cup के लिए चुना गया? जानें जय शाह ने क्या दिया जवाब