इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में शानदार प्रदर्शन के जरिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) करीब एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. टीम इंडिया में वापसी करने के बाद हालांकि हार्दिक पांड्या ने अपना दर्द बयां किया है. हार्दिक पांड्या का कहना है कि यह बात कोई भी नहीं जानता है 6 महीने तक वो किस दर्द के साथ गुजरे. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने अपने कमबैक की स्टोरी भी बताई है.


हार्दिक पांड्या का कहना है कि वो अपने आप से लड़ाई जीतने में कामयाब रहे. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''मैं खुश हूं. और चीजों से अलग मैंने अपने खिलाफ ही अपनी लड़ाई को जीता है. आईपीएल जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी बात रही. बहुत सारे लोगों को शक था. हमारे कैंपेन की शुरुआत से पहले ही लोग सवाल उठाने लगे थे. मेरे बारे में कमबैक को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा था.


हार्दिक पांड्या ने अपनी वापसी के लिए बेहद ही खास प्लान बनाया था. हार्दिक पांड्या चार महीने तक सुबह 5 बजे उठ जाया करते थे और रात को 9.30 ही सो जाया करते थे. पांड्या ने कहा, ''मैं ऐसे जवाब देने वाला कभी नहीं रहा. मैं अपनी वापसी पर गर्व करता हूं. 6 महीने जो दर्द रहा वो कोई नहीं जानता.''


हार्दिक ने वापसी के लिए की कड़ी मेहनत


हार्दिक पांड्या ने आगे कहा, ''मैं सुबह ट्रेनिंग के लिए पांच बजे ही उठ जाता था. मुझे बहुत कुछ खोना पड़ा. चार महीने तक मैं 9.30 बजे ही सोया हूं. यह लड़ाई मैंने आईपीएल से पहले लड़ी. मैंने हमेशा कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखा है. और मुझे वो रिजल्ट मिला है जिसकी उम्मीद की थी.''


पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पांड्या को पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया. हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में 12 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या आईपीएल के 15 मैचों में 487 रन बनाने में कामयाब रहे.


Virat Kohli पर उठ रहे सवालों की वजह आई सामने, रिकी पोंटिंग ने किया है यह दावा