Photos: दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच देखने हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत को साथ देख पढ़ें फैंस ने क्या कहा
Duleep Trophy 2023: ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या दिलीप ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचे. पांड्या और पंत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं.

Duleep Trophy 2023 Hardik Pandya Rishabh Pant: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा. इसके बाद वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी. हार्दिक पांड्या को टी20 सीरीज के लिए भारत की कप्तानी सौंपी गई है. वे वनडे टीम का भी हिस्सा हैं. पांड्या इस सीरीज से पहले बैंगलोर में दिलीप ट्रॉफी 2023 का दूसरा सेमीफाइनल पहुंचे. उनके साथ ऋषभ पंत भी थे. पंत और पांड्या की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
दरअसल ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. वे अब कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. पंत नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वापसी की तैयारी में जुटे हैं. वे पांड्या के साथ दिलीप ट्रॉफी का सेमीफाइनल देखने पहुंचे. पंत को पांड्या के साथ देख फैंस उनकी जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. इन दोनों की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की गई हैं. पंत के कुछ फैंस ने ट्वीट कर उनकी जल्द वापसी की उम्मीद भी जताई है.
पांड्या फिलहाल ब्रेक पर हैं. लेकिन वे जल्द ही वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे. वे भारत की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसका पहला मैच 27 जुलाई को बारबाडोस में आयोजित होगा. इसके बाद 29 जुलाई और एक अगस्त को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया हार्दिक की कप्तानी में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. इसका 3 अगस्त से आगाज होगा.
भारत की टी20 टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, अवेश खान, मुकेश कुमार.
This Bond Is Special 🥹💖#HardikPandya #RishabhPant pic.twitter.com/pVV8cmOTZi
— 🍁 (@Prisha__Kaur) July 8, 2023
Rishabh Pant & Hardik Pandya were watching Duleep Trophy Semi.
— Cricket Apna l Indian cricket l Bleed Blue 💙🇮🇳 (@cricketapna1) July 8, 2023
.
.
📸 The Hindu
.
.#DuldeepTrophy #Rishabpant #hardikPandya pic.twitter.com/sVEW7ubxuh
यह भी पढ़ें : INDW vs BANW: बांग्लादेश के खिलाफ खूब चलता है हरमनप्रीत का बल्ला, इस मामले में मिताली राज भी हैं पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

