(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पंड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर लोअर बैक इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. पांड्या को पीठ के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.
पांड्या की जगह पांच मैचों की वनडे सीरीज में रवींद्र जडेजा को चुना गया है जबकि टी-20 टीम के लिए उनके विकल्प के नाम का ऐलान नहीं किया गया है.
बीसीसीआई ने बयान में कहा, "भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टी-20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं."
बयान में कहा गया है, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने पांड्या को आराम देने का फैसला किया है. वह एनसीए में मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे. पांड्या अगले सप्ताह से अपनी चोट पर काम करेंगे."
दो टी-20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 24 फरवरी से हो रही है. वहीं पांच मैचों की वनडे मैचों की सीरीज दो मार्च से शुरू हो रही है.