इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे Hardik Pandya, Saha और Ishant Sharma, जानिए क्या है वजह
Ranji Trophy: विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 17 फरवरी से शुरू होने वाली रणजी ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेंगे.
Hardik Pandya, Wriddhiman Saha and Ishant Sharma Will Not Play In Ranji Trophy: लगभग दो साल के अंतराल के बाद भारत की घरेलू प्रीमियर प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता यानी रणजी ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. रणजी ट्रॉफी का 87वां सीजन, जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण दो चरणों में बांटा गया है, क्योंकि आईपीएल में कई मौजूदा टेस्ट खिलाड़ी खेलेंगे. हालांकि, विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा, तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट को मिस करेंगे.
हार्दिक पांड्या और इशांत शर्मा फिलहाल टीम इंडिया से दूर हैं. ऐसे में उनके इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा न लेने से हर कोई हैरान है. जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे. वहीं नवदीप सैनी (दिल्ली), मयंक अग्रवाल (कर्नाटक), प्रियांक पांचाल (गुजरात), हनुमा विहारी (हैदराबाद), जयंत यादव (हरियाणा) और उमेश यादव (विदर्भ) के भी अपनी-अपनी घरेलू टीमें में खेलने की उम्मीद है.
हैरान करने वाली बात यह है कि ईशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा और हार्दिक पांड्या का टूर्नामेंट से बाहर होना, जो भारत 'ए' टीम के लिए राष्ट्रीय टीम के बाद का मार्ग रहा है. साहा ने गुरुवार को द टेलीग्राफ को बताया कि बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी 'व्यक्तिगत कारणों' से नहीं खेल पाएंगे. इशांत के संदर्भ में, टेस्ट तेज गेंदबाजों के रूप में बेहतर न करना, इसलिए रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए न खेलने के संकेत दिए गए हैं. वहीं हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटंस के नवनियुक्त कप्तान सफेद गेंद के खेल के माध्यम से चोट से वापसी कर सकते हैं. उनके बड़े भाई कुणाल रणजी ट्रॉफी के लिए बड़ौदा की टीम में हैं.
रणजी ट्रॉफी अब 17 फरवरी से शुरू होने वाली है, कई खिलाड़ी जो साउथ अफ्रीका में टेस्ट टीम का हिस्सा थे, उनके पास घर में श्रीलंका सीरीज से पहले खुद को रेड-बॉल क्रिकेट में बेहतर साबित करने का मौका है.
सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अपनी-अपनी टीमों सौराष्ट्र और मुंबई के लिए खेलेंगे. संयोग से, सौराष्ट्र और मुंबई दोनों गोवा और ओडिशा के साथ एलीट ग्रुप डी में हैं और अहमदाबाद में सभी मैच खेलेंगे.
रणजी ट्रॉफी में खेलने से पुजारा और रहाणे दोनों को लंबे समय आउट ऑफ फॉर्म रहने के बाद कुछ मूल्यवान रन बनाने का मौका मिलेगा. चूंकि कोविड-19 लागू ब्रेक के बाद क्रिकेट फिर से शुरू हुआ, रहाणे ने सिर्फ एक शतक बनाया है, जबकि पुजारा ने पिछला शतक सिडनी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था.
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्टस्टार से कहा था, "हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. उम्मीद है कि वे रणजी ट्रॉफी में वापस जाएंगे और ढेर सारे रन बनाएंगे, जो मुझे यकीन है कि वे करेंगे. रणजी ट्रॉफी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है और हम सभी ने यह टूर्नामेंट खेला है. इसलिए वे भी वहां वापस जाएंगे और प्रदर्शन करेंगे."
रहाणे और पुजारा के अलावा नवदीप सैनी (दिल्ली), मयंक अग्रवाल (कर्नाटक), प्रियांक पांचाल (गुजरात), हनुमा विहारी (हैदराबाद), जयंत यादव (हरियाणा) और उमेश यादव (विदर्भ) के भी अपनी-अपनी घरेलू टीमें में खेलने की उम्मीद है.
इस बीच कप्तान यश ढुल सहित अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कुछ सदस्यों को उनके संबंधित टीमों के लिए रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. ढुल अपने मैचों के लिए दिल्ली से जुड़ेंगे, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार बंगाल की टीम खेलेंगे. पेस ऑलराउंडर राज बावा और सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह चंडीगढ़ की टीम में हैं, जबकि अनीश्वर गौतम भी कर्नाटक की टीम की ओर से शिरकत करेंगे.
यह भी पढ़ें-
IND vs WI 3rd ODI: रोहित-धवन करेंगे ओपनिंग, तीसरे वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing 11