IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 4 विकट से जीत लिया. इस जीत में भारतीय स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का सबसे बड़ा हाथ रहा. कोहली ने 53 गेंदों में 82* रनों की पारी खेली. रनों का पीछा करते हुए विराट कोहली ने 19वें ओवर में तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के पर दो छक्के लगाए. उन छक्कों से मैच भारत के काफी करीब आ गया था. हार्दिक पांड्या ने उन दो छक्कों के बारे में कहा कि वो छक्के सिर्फ विराट ही लगा सकता था.
बता दें कि भारतीय टीम को जीत के लिए आखिरी 8 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी. 19वां ओवर फेंक रहे तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के पर विराट कोहली ने लगातार 2 छक्के लगाकर स्कोर कम किया और इसके बाद टीम इंडिया को लास्ट ओवर में सिर्फ 16 रन बनाने थे.
कोहली के सिवा कोई नहीं खेल सकता ऐसे शॉट्स
हार्दिक ने बीसीसीआई से बात करते हुए कहा, “मैंने बहुत छक्के लगाए हैं लेकिन वो दो खास हैं और मेरे दिल मे बहुत खास हैं क्योंकि वो हमारे लिए बहुत मायने रखते हैं. मैंन बहुत क्रिकेट खेला है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली के अलावा कोई भी वो दो शॉट्स खेल पाएगा.”
हार्दिक ने आगे बात करते हुए कहा, “सबसे अच्छी बात यह थी हमने साथ में संघर्ष किया. यह उतना खास नहीं होता अगर हम जाकर तेज़ी से बल्लेबाज़ी करते. आपने अविश्वसनीय शॉट्स खेले. यह इसलिए भी खास था कि हमें इस बारे में पता था कि हम संघर्ष कर रहे हैं.”
बड़े मैचों में होता है दबाव
हार्दिक ने आगे कहा, “मैंने टीम में दबाव देखा था. मैं बहुत इज़्ज़त के साथ ये कहूंगा कि कई लोग बड़े मैचों में दबाव महसूस करते हैं और जानते हैं कि ये कितना अहम है. हमनें एक टीम के रूप में बहुत कठिन परिश्रम किया और लोग एक दूसरे से खुश थे.”
हार्दिक ने आगे कहा, “मैं आज सुन्न था. जब मैं मैदान पर आया, मैं बहुत खुश था. मैं राहुल द्रविड़ सर से बात कर रहा था. मैं कह सकता हूं कि वो तनाव में थे लेकिन उन्होंने मुझसे कहा, ‘तुमने बहुत कुछ किया है और शांत रहो.”
ये भी पढ़ें....
IND vs PAK: बाबर आजम की कप्तानी पर पूर्व दिग्गज ने उठाए सवाल, बताया- भारत के खिलाफ कहां हुई बड़ी चूक