India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को बाराबती स्टेडियम, कटक (Barabati Stadium, Cuttack) में खेला जाएगा. सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से हारने के बाद अब भारतीय टीम जमकर प्रैक्टिस कर रही है. टी20 सीरीज को इस साल होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.


टी20 विश्वकप पर फोकस
टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस टी20 विश्वकप (T20 World Cup) पर है. हालांकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज भी जीतना चाहते हैं. टी20 टीम में चयन पर पांड्या ने किा कि ‘मैं स्पष्ट रूप से काफी उत्साहित हूं. देश के लिए खेलना हमेशा से खास रहा है. इतने लंबे ब्रेक के बाद आने और नए सिरे से वापस आने का मौका मिलता है, इसके लिए मैंने वास्तव में कड़ी मेहनत की है. देश के लिए अच्छा करना ज्यादा महत्वपूर्ण है और इससे मुझे बहुत खुशी मिलती है.’


 






 


आईपीएल में किया शानदार प्रदर्शन
इसी साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप खेला जाना है. इसमें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के 15वें सीजन में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. पांड्या ने अपनी टीम गुजरात को डेब्यू सीजन में ही खिताब जिताया था. हार्दिक ने आईपीएल 2022 के 15 मुकाबलों में 44.27 की औसत और 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने 8 विकेट भी अपने नाम किए थे.


ये भी पढ़ें...


PAK vs WI: बाबर आजम की शर्मनाक हरकत पर भड़के अंपायर, वेस्टइंडीज को फ्री में ही मिल गए 5 रन


Watch: डेरिल मिचेल के सिक्स से टूटा दर्शक का बियर ग्लास, राहुल द्रविड़ भी कर चुके हैं ऐसा