IND vs NZ 1st T20: रांची में खेले जाने वाले टी20 की प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ को जगह मिलेगी या नहीं? पांड्या ने दिया जवाब
Prithvi Shaw: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है, लेकिन क्या प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी? कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पर बयान दिया है.
Hardik Pandya On Prithvi Shaw: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को रांची में खेला जाएगा. इस टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा के अलावा केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, इस मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनर कौन होंगे? अब भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सवाल का जवाब दिया है. दरअसल, उन्होंने बताया कि रांची टी20 मैच में शुभमन गिल के साथ कौन ओपनिंग करेंगे.
हार्दिक पांड्या ने क्या कहा?
हार्दिक पांड्या ने कहा कि शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी को अब तक जितने मौके मिले हैं, उन्होंने फायदा उठाया है. भारतीय कप्तान ने कहा कि शुभमन गिल पिछले 4 पारियों में 3 बार शतक का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जिसमें एक दोहरा शतक शामिल है. हैदराबाद में शुभमन गिल ने शानदार दोहरा शतक लगाया था. हार्दिक पांड्या ने आगे कहा कि पृथ्वी शॉ को अपने मौके का इंतजार करना होगा, क्योंकि इस वक्त शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस बयान के बाद साफ हो गया है कि शुभमन गिल के साथ दूसरे ओपनर ईशान किशन होंगे.
पृथ्वी शॉ को नहीं मिलेगा मौका?
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. दरअसल, पृथ्वी शॉ पिछले लंबे वक्त से घरेलू क्रिकेट में काफी रन बना रहे थे, लेकिन उन्हें नेशनल टीम में मौके नहीं मिल रहे थे. पृथ्वी शॉ के चयन नहीं होने पर लगातार सवाल उठ रहे थे. बहरहाल, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पृथ्वी शॉ को जगह मिली है. पृथ्वी शॉ आखिरी जुलाई 2021 में टीम इंडिया की जर्सी में नजर आए थे. हालांकि, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में पृथ्वी शॉ को टीम में जगह मिली है, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं?
ये भी पढ़ें-