IND vs NZ 2022: हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम के खिलाड़ी उम्र के लिहाज से काफी युवा हैं, लेकिन...
Hardik Pandya: रविवार को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हराया. वहीं, इससे पहले सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से धुल गया था.
![IND vs NZ 2022: हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम के खिलाड़ी उम्र के लिहाज से काफी युवा हैं, लेकिन... Hardik Pandya said that we will give chance to our young players in the series against New Zealand IND vs NZ 2022: हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, कहा- हमारी टीम के खिलाड़ी उम्र के लिहाज से काफी युवा हैं, लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/21/9d0e1296b28cf5fc93cee321ad677ff71669029295125428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya On IND vs NZ Series: भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 3 टी20 मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. रविवार को सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को 65 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच बारिश की वजह से धुल गया था. बहरहाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब भारतीय कप्तान ने इस दौरे पर बड़ा बयान दिया है.
'हमारे युवा खिलाड़ी आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं'
हार्दिक पांड्या ने कहा कि हमारी टीम पिछली बातों को भुलाकर आगे बढ़ने में यकीन रखती है. हमारी टीम के ज्यादातर खिलाड़ी उम्र के लिहाज से काफी युवा हैं, लेकिन अनुभव के मामले में नहीं. हमारे युवा खिलाड़ी आईपीएल में काफी मैच खेल चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल स्तर पर भी खेल चुके हैं. उन्होंने कहा कि हालात के मुताबिक, अगर मुझे या बाकी खिलाड़ियों को अपने रोल में बदलाव करना पड़े तो हम इसके लिए तैयार हैं. भारतीय कप्तान ने कहा कि खासकर न्यूजीलैंड का यह दौरा हमारे युवा खिलाड़ियों के लिए है. इस दौरे पर हम अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं.
'हम वर्ल्ड कप से बाहर आ चुके हैं'
हार्दिक पांड्या ने कहा कि वर्ल्ड कप निकल चुका है, हम उससे बाहर आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह सही बात है कि वर्ल्ड कप हार के बाद हम निराश हुए, लेकिन ये संभव नहीं है कि वक्त में पीछे जाकर गलतियों को दुरूस्त किया जा सके. बहरहाल, हमारा पूरा फोकस न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज पर है. भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. वहीं, वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी शिखर धवन करेंगे.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)