Hardik Pandya on Harry Tector: डबलिन में रविवार रात हुए टी20 मैच में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड (Ireland) को 7 विकेट से शिकस्त दी. यह एक बेहद आसान जीत रही. हालांकि एक आयरिश खिलाड़ी ने जरूर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें पैदा कीं. यह खिलाड़ी आयरलैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज हैरी टेक्टर (Harry Tector) थे. आयरलैंड जब महज 22 रन पर तीन विकेट खो चुका था, तब हैरी ने 33 गेंद पर ताबड़तोड़ 64 रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उनकी इस धुआंधार पारी पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी फिदा हो गए. मैच के बाद उन्होंने हैरी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने हैरी के अगले साल IPL में खेलने के संकेत भी दिए.


हार्दिक ने कहा, 'उन्होंने (हैरी टेक्टर) कुछ बेहद ही शानदार शॉट खेले. वह अभी सिर्फ 22 साल के हैं. मैंने उन्हें अपना बैट दिया है ताकि वह और छक्के जड़ सके और शायद IPL कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल कर सकें. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं'


हार्दिक कहते हैं, 'उन पर ध्यान देने की जरूरत है. उन्हें सही गाइडेंस दीजिए. यह हमेशा क्रिकेट के बारे में नहीं होना चाहिये, यह खुद की लाइफस्टाइल को समझने और और किस कीमत पर हम कुछ हासिल करना चाहते हैं इसके बारे में भी होना चाहिए. अगर आप यह मैनेज करने में सफल रहे तो मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि वह सिर्फ IPL में ही नहीं बल्कि दुनियाभर की क्रिकेट लीग में खेलते नजर आएंगे.'


भारत ने 7 विकेट से जीता पहला मैच
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही और 22 रन तक आते-आते तीन विकेट गिर गए. यहां से हैरी टेक्टर ने ताबड़तोड़ अंदाज में 33 गेंद पर 64 रन जड़े. उनकी इस पारी की बदौलत आयरिश टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम  ने दीपक हुडा (47), इशान किशन (26) और हार्दिक पांड्या (24) की तेज तर्रार पारियों की बदौलत 16 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीत हासिल की.


यह भी पढ़ें..


ये 5 खिलाड़ी रहे Ranji Tropy 2022 की खोज, कोई बल्लेबाजी में छाया तो किसी ने गेंदबाजी में कहर बरपाया


Salman Butt ने Shahid Afridi के साथ हुए झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, 15 साल पहले बस में हुआ था विवाद