बायो बबल से थक चुके थे Hardik Pandya, बताई अपने मन की बात
Hardik Pandya Fitness: टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वह आखिरी बार पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे.
Hardik Pandya on Bio Bubbles: कोविड-19 के इस दौर में खिलाड़ियों को संक्रमण से बचाने के लिए बायो बबल (Bio Bubble) का कॉन्सेप्ट लाया गया था. इस कॉन्सेप्ट के तहत खिलाड़ी अपने एक समूह तक ही सीमित होता है. इस समूह के लोग आपस में मिलजुल सकते हैं, बातें कर सकते हैं, साथ बैठ सकते हैं लेकिन समूह के बाहर उनका संपर्क शून्य हो जाता है. इस कॉन्सेप्ट से खिलाड़ी संक्रमण से तो बचा रहता है लेकिन उसके मानसिक हालत पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. हाल ही में कई खिलाड़ी बायो बबल (Bio Bubbles) को लेकर अपना दर्द बयां कर चुके हैं. अब इस लिस्ट में टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी शामिल हो गए हैं.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने एक अखबार से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं हमेशा खुद को टीम के लिए तैयारियों में झोंके रखता हूं. लेकिन इस बार मैं खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार करने के लिए कुछ वक्त चाहता था. मैं कुछ वक्त अपने परिवार के साथ बिताना चाहता था. हमने एक लंबा वक्त बायो बबल में गुजारा था. उसमें रूके रहना बहुत मुश्किल काम है.'
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. वे खुद को एक शानदार ऑलराउंडर के तौर पर साबित भी कर चुके हैं. हालांकि कमर में चोट के बाद से वह बॉलिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पा रहे हैं.
पांड्या कहते हैं, 'मैं खुद के लिए कुछ वक्त निकालना चाहता था ताकि मैं समझ सकूं कि मुझे किन चीजों पर काम करने की जरूरत है और उन्हें कैसे बेहतर किया जा सकता है. फिलहाल मैं हर दिन दो सेशन करता हूं. मैं हमेशा शांति से कड़ी मेहनत करता आया हूं और आगे भी यह जारी रखूंगा.'
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या अब IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते दिखाई नहीं देंगे. मुंबई ने उन्हें रिलीज कर दिया था. अगले सीजन में वे IPL की नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद की ओर से खेलेंगे. अहमदाबाद ने हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान अपनी टीम में जोड़ा है.