T20 World Cup 2022: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच एडिलेड ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली. भारतीय ऑलराउंडर ने 33 गेंदों पर 63 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के जड़े. हालांकि, भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या हिट विकेट आउट हो गए.


आखिरी 18 गेंदों पर पांड्या ने बना डाले 50 रन


वहीं, हार्दिक पांड्या की शुरूआत काफी धीमी रही. पहले 15 गेंदों पर हार्दिक पांड्या महज 13 रन बना सके, लेकिन आखिरी 18 गेंदों पर 50 रन बना डाले. इस तरह हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों पर 63 रनों अहम पारी खेली. इस शानदार पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए. हार्दिक पांड्या के अलावा विराट कोहली ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली. पूर्व भारतीय कप्तान ने 40 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.


विराट कोहली की शानदार पारी


विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. पूर्व भारतीय कप्तान को क्रिस जॉर्डन ने आउट किया. इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर केएल राहुल 5 गेंदों पर 5 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 47 रनों की पार्टनरशिप हुई. भारतीय कप्तान 28 गेंदों पर 27 रन बनाकर क्रिस जॉर्डन का शिकार बने.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG Live: इंग्लैंड की शानदार शुरुआत, बटलर उड़ा रहे हैं भारत के होश


IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में कोहली का जलवा बरकरार, लगाया चौथी बार अर्धशतक