Hardik Pandya Test Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट सितंबर, 2018 में खेला था. मौजूदा वक्त में हार्दिक सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं. अगर इंजरी हटा दी जाए तो हार्दिक लगातार टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अचानक से हार्दिक की रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को लेकर चर्चा तेज हो गई. तो यह चर्चा क्यों तेज हुई? आइए जानते हैं. 


दरअसल हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह बॉलिंग और बैटिंग का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं. हार्दिक ने जो तस्वीरें साझा की हैं वो पहली नजर में देखने पर तो साधारण दिख रही हैं, लेकिन अगर आप उन्हें गौर से देखेंगे तो बॉलिंग करते वक्त हार्दिक के हाथ में रेड बॉल नजर आ रही है. इसके अलावा बैटिंग करते वक्त उनके बल्ले के सामने रेड बॉल दिख रही है. 


हार्दिक के हाथ में रेड बॉल को देखते ही उनके टेस्ट क्रिकेट में वापसी को लेकर कयास लगाए जाने लगे. हार्दिक की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "टेस्ट मैच के लिए तैयार." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में शानदार वापसी." 


हालांकि ये साफ नहीं हो सका है कि हार्दिक रेड बॉल से अभ्यास क्यों कर रहे हैं. इन दिनों खेली जा रही दिलीप ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या नहीं खेल रहे हैं. अब सवाल उठ रहे हैं कि क्या हार्दिक टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं? तो इसका जवाब फिलहाल तो साफ नहीं हो पाया. अब देखना दिलचस्प होगा कि हार्दिक टेस्ट टीम में वापसी करते हैं या नहीं.






अब तक ऐसा रहा हार्दिक का टेस्ट करियर 


बता दें कि हार्दिक पांड्या ने अब तक अपने करियर में 11 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 18 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 31.29 की औसत से 532 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा 19 पारियों में बॉलिंग करते हुए 17 विकेट अपने नाम किए. 


 


ये भी पढ़ें...


IND Playing 11: सरफराज खान बैठेंगे बाहर, केएल राहुल को मिलेगा मौका? बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन