Hardik Pandya Test Cricket: हार्दिक पांड्या की टेस्ट टीम में होगी वापसी? इस सीरीज से रेड बॉल फॉर्मेट में होगा कमबैक
Ranji Trophy: हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलेंगे. भारतीय ऑलराउंडर ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है.
Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तकरीबन 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे. इसके बाद वह अपने राज्य के लिए रणजी ट्रॉफी खेल सकते हैं. इस तरह रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के बाद संकेत मिल रहे हैं कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलेंगे. हालांकि, अब तक इस पर अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे हार्दिक पांड्या?
ऐसा माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस भारतीय ऑलराउंडर ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सामने अपनी इच्छा जाहिर की है. साथ ही हार्दिक पांड्या रणजी ट्रॉफी में खेलना चाहते हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के मद्देनजर हार्दिक पांड्या रेड बॉल क्रिकेट में अपनी वापसी की संभावना को तलाश रहे हैं. इस वक्त दिलीप ट्रॉफी खेला जा रहा है, लेकिन हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं.
... तो टेस्ट फॉर्मेट में 6 साल बाद लौटेंगे हार्दिक पांड्या!
भारत के लिए हार्दिक पांड्या आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में जुलाई में खेले थे. वहीं, पिछले तकरीबन 6 सालों से हार्दिक पांड्या टेस्ट फॉर्मेट से दूर हैं. दरअसल, हार्दिक पांड्या फिटनेस संबंधी परेशानियों के कारण रेड बॉल क्रिकेट में कम नजर आते हैं. भारत के लिए हार्दिक पांड्या आखिरी बार टेस्ट 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे. भारत के लिए खेले 11 टेस्ट में उनके नाम 17 विकेट और 532 रन हैं. 2018 के बाद ही हार्दिक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी नजर नहीं आए हैं. 2018 के दिसंबर में उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था. बहरहाल, यह देखना मजेदार होगा कि हार्दिक पांड्या कब तक रेड बॉल क्रिकेट में वापसी करते हैं.
ये भी पढ़ें-
AUS vs ENG: वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार इतने वनडे जीतकर रच दिया इतिहास