हार्दिक पांड्या की होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस मैच में लेंगे हिस्सा
हार्दिक पांड्या पिछले पांच महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. पांड्या चोट की वजह से न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए.
नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या की लंबे समय से क्रिकेट के मैदान पर वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है. हार्दिक पांड्या मुंबई में खेले जा रहे डी वाई पाटिल ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत सोमवार से हुई है. हार्दिक पांड्या इस टूर्नामेंट के जरिए करीब पांच महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं. पांड्या को कमर में चोट लगी थी और उन्हें लंदन में सर्जरी करवानी पड़ी थी.
पिछले पांच महीने से हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट नहीं खेला है. इस वक्त पांड्या नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस सुधारने पर काम कर रहे हैं. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष विजय पाटिल ने हार्दिक पांड्या के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की जानकारी दी है.
इसके अलावा जानकारी सामने आई है कि चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से बाहर चल रहे शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी इसी टूर्नामेंट के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे. शिखर धवन को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी.
डी वाई पाटिल ट्वेंटी-ट्वेंटी टूर्नामेंट की में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका फाइनल 6 मार्च को खेला जाएगा. मनीष पांडे, श्रेयश अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसंग जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ी भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
इनके अलावा दिनेश कार्तिक डी वाई पाटिल ए टीम का हिस्सा हैं. वरुण अरुण और मनन वोहरा डी वाई पाटिल बी टीम के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे.
IPL के प्रमोशनल वीडियो में धोनी को किया गया ट्रोल, चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया करारा जवाब