Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, कैप्शन में लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू इट फॉर यू
Hardik Pandya with Agastya: हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य के साथ स्विमिंग पूल का फोटो शेयर किया है. हालांकि, यह फोटो पुराना है, लेकिन फैंस को यह पोस्ट खूब पसंद आ रहा है.
![Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, कैप्शन में लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू इट फॉर यू Hardik Pandya shared a photo of him having fun in the swimming pool with his son Agastya on Instagram Hardik Pandya ने बेटे अगस्त्य के साथ पोस्ट किया खूबसूरत फोटो, कैप्शन में लिखा- एवरीथिंग आई डू, आई डू इट फॉर यू](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/01d86603675691538d52fd4abf0c8cc61662127811603428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Instagram Post: भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मई 2020 में नतासा स्टेनकोविक से शादी की थी. नतासा स्टेनकोविक मॉडल, डांसर और अभिनेत्री हैं. वहीं, इस कपल का बेटे का नाम अगस्त्य है. दरअसल, हार्दिक पांड्या और नतासा स्टेनकोविक अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ की फोटोज शेयर करते रहते हैं. पिछले दिनों हार्दिक पांड्या ने ऐसा ही फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस फोटो में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपने बेटे अगस्त्य के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं. हालांकि, हार्दिक पांड्या और अगस्त्य की यह फोटो पुरानी है, लेकिन फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है.
"एवरीथिंग आई डू, आई डू इट फॉर यू"
हार्दिक पांड्या ने अगस्त्य के साथ फोटो के कैप्शन में लिखा है कि मैं जो कुछ भी करता हूं, तुम्हारे लिए करता हूं. "एवरीथिंग आई डू, आई डू इट फॉर यू", दरअसल, यह लाइन कनाडा के गायक ब्रायन एडम्स के मशहूर गाने की है. ब्रायन एडम्स का यह गाना साल 1991 में रिलीज हुआ था. वहीं, इस फोटो की बात करें तो हार्दिक पांड्या एक पूल के पास शर्टलेस बैठे हैं जबकि अगस्त्य पूल में स्विमिंग कर रहा है. साथ ही हार्दिक पांड्या और अगस्त्य फोटो में मुस्कुरा रहे हैं और मस्ती के मूड में दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
पोस्ट को अब तक तकरीबन 12 लाख लाइक मिल चुके हैं
हार्दिक पांड्या का यह इंस्टाग्राम पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. भारतीय ऑलराउंडर के इस पोस्ट को अब तक तकरीबन 12 लाख लोग लाइक कर चुके हैं. गौरतलब है कि फिलहाल हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के साथ एशिया कप के लिए यूएई में हैं. भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली थी. वहीं, टीम इंडिया ने हांगकांग को 40 रनों से हारकर सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें-
Watch Video: कैरिबियन प्रीमियर लीग में कीरन पोलार्ड ने बाउंड्री पर पकड़ा हैरतअंगेज कैच, वीडियो वायरल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)