क्रिकेटर्स न सिर्फ मैदान में अपने खेल के लिए जाने जाते हैं बल्कि मैदान के बाहर उनके परिवार के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं. फैन्स को किसी भी क्रिकेटर के परिवार की तस्वीर और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. अब क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के फैन्स को ऐसी ही एक फोटो देखने को मिली है.
एक्ट्रेस नताशा स्टानकोविच और हार्दिक ने अपने बेटे अगस्त्य की पहली हवाई यात्रा की तस्वीर सेयर की है. तस्वीर हार्दिक पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
हार्दिक ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'' 'मेरे बेटे की पहली फ्लाइट.'' इस तस्वीर में आप देख सकते हैं की हार्दिक अपने बेटे को गोद में लेकर बैठें हैं. अगस्त्य फोटो में मुस्कुराता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस तस्वीर को खबर लिखे जाने तक लगभग दो लाख लोगों ने लाइक किया है. वहीं फैन्स लगातार इस तस्वीर पर कमेंट कर अगस्त्य को क्यूट बता रहे हैं. सबसे मजेदार कमेंट सुनील ग्रोवर ने किया है. उन्होंने लिखा- 'बधाई.. कॉन्फिडेंस ऐसा है कि लगता है यह खुद उड़ा भी लेगा.'
बता दें कि इस फोटो के साथ हार्दिक ने यह नहीं लिखा कि वह कहां जा रहे हैं. ऐसी संभावना है कि वह चैन्नई जा रहे होंगे. दरअसल भारत की मेजबानी में इंग्लैंड टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से खेलेगी. शुरुआती दोनों टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे.