Hardik Pandya Life Update: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों छुट्टियों पर हैं. वे आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेले थे. उन्होंने वनडे सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. पांड्या वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद काफी टूट गए. हालांकि वे खुद को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. वे फिलहाल विदेश में घूम रहे हैं. लेकिन किसके साथ घूम रहे ये नहीं कहा जा सकता. पांड्या ने सोशल मीडिया पर लेटेस्ट फोटो शेयर की है.
दरअसल पांड्या ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे ट्रेन में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. पांड्या घूमने निकले हैं. लेकिन वे किसके साथ घूम रहे हैं, इसको लेकर जानकारी नहीं मिली है. पांड्या की तस्वीरें किसी और ने क्लिक की हैं. बीते दिनों पांड्या का नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़ा जा रहा था. अफवाह थी कि पांड्या इन दिनों जैस्मिन को डेट कर रहे हैं. लेकिन इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी थी.
पांड्या-नताशा के अलग होने का क्या था कारण -
हार्दिक और नताशा क्यों अलग हुए, इसको लेकर अहम जानकारी सामने आयी थी. टाइम्स नाउ की एक खबर के मुताबिक पांड्या को चकाचौंध वाली जिंदगी काफी पसंद थी. जबकि नताशा को काफी शांत और सरल तरीके से रहना पसंद है. नताशा ने पांड्या के साथ रहने के लिए हर संभव कोशिश की. लेकिन वे इस माहौल में ढल नहीं पायीं.
पांड्या प्रोफेशनल लाइफ में भी हैं परेशान? -
हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में टीम का कप्तान बना दिया. लेकिन रोहित शर्मा को इसकी जानकारी पहले नहीं दी गई थी. रोहित और उनके फैंस को यह बात पसंद नहीं आयी. इस वजह से पांड्या को काफी ट्रोल किया गया था. अब आईपीएल 2025 से पहले भी बवाल होने की संभावना है. पांड्या को मुंबई की कप्तानी से हटाया जा सकता है. अगर ऐसा नहीं होता रोहित टीम छोड़ सकते हैं. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
यह भी पढ़ें : Shakib Al Hasan को मैदान पर अकड़ दिखाना पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना, जानें पूरा मामला