Hardik Pandya Test Return: हार्दिक पांड्या को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते देखा गया था. चूंकि उन्होंने साल 2018 के बाद कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है, लेकिन गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद हार्दिक के टेस्ट रिटर्न की अटकलें दिन ब दिन तेज होती जा रही हैं. इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस का वीडियो साझा करके सनसनी तो फैलाई ही, साथ ही एब्स के मामले में एक्टरों को भी फेल कर दिया है.


हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी कोर को मजबूत बनाने से लेकर चेस्ट की एक्सरसाइज कर रहे हैं. लेग और कार्डियो की एक्सरसाइज करने के अलावा उन्होंने वीडियो के अंत में दहाड़ लगाते हुए अपने 6-पैक एब्स भी दिखाए. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हमेशा खुद को बेहतर करने पर ध्यान रहता है." कमेन्ट सेक्शन में कोई उनकी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद जता रहा है तो कोई उनके सम्मान में खूब सारे इमोजी भेज रहा है.






क्या करेंगे टेस्ट टीम में वापसी?


हार्दिक पांड्या ने अपना टेस्ट डेब्यू जुलाई 2017 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. उसके बाद करीब एक साल के अंतराल में उन्होंने 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 532 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 4 फिफ्टी शामिल हैं. दूसरी ओर गेंदबाजी में भी उन्होंने 17 विकेट चटकाने में सफलता पाई थी. दुर्भाग्यवश उसके बाद हार्दिक को कमर में समस्याएं होने लगी थीं. फिटनेस के चलते उनके वर्क शेड्यूल को मैनेज किया गया और इन्हीं वजहों से उन्होंने 6 साल से कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है.


गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं. एक समय हार्दिक को टी20 टीम के नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन फिटनेस की दिक्कतों के चलते सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बना दिया गया. मगर हार्दिक को हाल ही में लाल गेंद से अभ्यास करते देखा गया है, जिससे उनकी टेस्ट टीम में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं. दावा है कि गंभीर भी हार्दिक को टेस्ट क्रिकेट खेलते देखना चाहते हैं. ऐसे में संभव है कि वो भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


कानपुर में भी बांग्लादेश की हार तय? शाकिब अल हसन का खेलना है मुश्किल, इंजरी पर सेलेक्टर ने दिया बड़ा अपडेट