Hardik Pandya Viral Photo: क्या मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या अलग-थलग पड़ गए हैं? क्या मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी अपने कप्तान के साथ नहीं हैं? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इस फोटो में देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी वानखेड़े स्टेडियम में हैंडशेक कर रहे हैं, लेकिन हार्दिक पांड्या डगआउट में अकेले हैं. इससे पहले टॉस के वक्त वानखेड़े स्टेडियम में हार्दिक पांड्या को दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. वहीं, मुंबई इंडियंस की हार के बाद अलग नजारा देखने को मिला.


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो


दरअसल, इस सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया था. अहमदाबाद और हैदराबाद के बाद हार्दिक पांड्या को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों की हूटिंग से दो-चार होना पड़ा. वहीं, राजस्थान रॉयल्स की जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी स्टेडियम में नजर आए, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या डगआउट में अकेले बैठे रहे. इसके बाद लगातार कयास लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का कहना है कि मुंबई इंडियंस की टीम में सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है.


मुंबई इंडियंस को मिली लगातार तीसरी हार


इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में 3 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की. वहीं, हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरे मैच में हार मिली. इससे पहले गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराया था.


ये भी पढ़ें-


MI vs RR: हार्दिक के युग में मुंबई बदहाल, लग गई हार की हैट्रिक; राजस्थान ने घर में घुसकर 6 विकेट से रौंदा


Hardik Pandya के समर्थन में आए दिग्गज क्रिकेटर, कहा सीनियर खिलाड़ी नहीं दे रहे भाव!