Hardik Pandya Criticized West Indies Cricket Board: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज को भी 2-1 से जीत लिया है. वहीं आखिरी 2 वनडे मैचों में रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने वेस्टइंडीज बोर्ड की तरफ से इस दौरे पर मिलने वाली सुविधा को लेकर अपनी नाराजगी को जाहिर कर सभी को चौंका दिया.


टीम इंडिया ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबले बारबाडोस के मैदान पर खेले जिसमें एक में जीत जबकि 1 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं इसके बाद सीरीज का तीसरा मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को भारतीय टीम ने 200 रनों के अंतर से जीतने के साथ वनडे सीरीज को भी अपने नाम किया.


सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान कहा कि हम अभी तक जितने भी मैदानों पर खेले उनमें से सबसे अच्छे ग्राउंड में से एक था. जब हम अगली बार वेस्टइंडीज आएं तो चीजें बेहतर की जा सकती हैं. पिछले साल भी जब हम दौरे पर आए थे को दिक्कत का सामना करना पड़ा था. मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में सोचना चाहिए.


अगली बार कोई टीम आए तो बोर्ड को देना चाहिए ध्यान


हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में आगे कहा कि अगली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर कोई टीम आए तो यहां के क्रिकेट बोर्ड को इसका ध्यान रखना चाहिए. हम उनसे लग्जरी सुविधाओं की मांग नहीं कर रहे हैं. हम सिर्फ बेसिक चीजों को ध्यान में रखने की बात कह रहे हैं. इसके अलावा मुझे यहां आकर खेलना हमेशा अच्छा लगता है. बता दें कि भारतीय टीम जब टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद बारबाडोस के लिए रवाना हुई थी तो उसे रात के समय 4 घंटे तक एयरपोर्ट पर फ्लाइट की देरी की वजह से बिताने पड़े थे.


 


यह भी पढ़ें...


World Cup 2023: टीम इंडिया की नंबर 4 की समस्या को खत्म कर सकता है यह बल्लेबाज, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया अर्धशतक