Hardik Pandya Interview: हार्दिक के इंटरव्यू में बेटे अगस्त्या ने ली एंट्री, पांड्या का ऐसा रहा रिएक्शन, Video
Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या अपने कारनामों की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं. अब एक ऐसा ही एक कारनामा हमें देखने को मिला है, जब हार्दिक पांड्या एक इंटरव्यू दे रहे थे.
![Hardik Pandya Interview: हार्दिक के इंटरव्यू में बेटे अगस्त्या ने ली एंट्री, पांड्या का ऐसा रहा रिएक्शन, Video Hardik Pandya Son Agastya took entry during interview reaction viral on social media Hardik Pandya Interview: हार्दिक के इंटरव्यू में बेटे अगस्त्या ने ली एंट्री, पांड्या का ऐसा रहा रिएक्शन, Video](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/8866891187a605285db6116225f7ae03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hardik Pandya Interview: टीम इंडिया(India) के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) अपने कारनामों की वजह से सोशल मीडिया में सुर्खियों में रहते हैं. अब एक ऐसा ही एक कारनामा हमें देखने को मिला है, जब हार्दिक पांड्या एक इंटरव्यू दे रहे थे. और उस दौरान उनके बेटे अगस्त्या(Agastya) की अचानक से एंट्री हो जाती है. अगस्त्या इंटरव्यू वाले रूम में पहुंचते हैं और पापा कहते हुए हार्दिक पांड्या की ओर दौड़ पड़ते है. इस दौरान हार्दिक का रिएक्शन देखने लायक रहता है. इस प्यारे पल को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे हार्दिक पांड्या टीम इंडिया की नई जर्सी पहने हुए इंटरव्यू देने के लिए बैठे हैं. हार्दिक अपने बेटे को बोलते हैं कि यह वहीं काम है जो पापा को करना पड़ता है. बीसीसीआई) की तरफ से विश्व कप से पहले कुछ खिलाड़ियों के इंटरव्यू लिए जा रहे हैं. UAE और ओमान में हो रहे वर्ल्ड कप में हार्दिक के साथ उनकी फैमिली भी है.
आपको बता दें, टी20 विश्व कप(T20 World Cup) में हार्दिक पांड्या पर भारतीय क्रिकेट फैन्स की निगाहें टिकी है. पांड्या आईपीएल में मुंबई इंडियस के लिए खेलते हैं. इस बार उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन विश्व कप में हम उनकी विस्फोटक पारी देखने के लिए तैयार हैं.
That awwdorable moment when papa @hardikpandya7 had a surprise visitor during his interview. 🎤😊👨👦🎥 #T20WorldCup pic.twitter.com/Yy8RcNPbPp
— BCCI (@BCCI) October 18, 2021
पांड्या विश्व कप में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं. सोमवार को खेले गए अभ्यास मैच में हार्दिक ने बल्ले से कुछ अच्छे शॉट तो खेले थे लेकिन उनकी बॉलिंग को लेकर टीम मैनेजमेंट की चिंता बरकरार है. क्रिक्रेट एक्सपर्ट और दिग्गजों का मानना है कि अगर वे बॉलिंग नहीं करते तो पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह मुश्किल है. बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले के साथ करेगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)