भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बल्लेबाज केएल राहुल के लिए 2019 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. दोनों को फिल्म निर्माता करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में महिलाओं पर गलत बयान देने कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. हार्दिक पांड्या ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने कुछ वक्त तक एक दूसरे से बात नहीं की.
'राहुल भाई की तरह है'
हार्दिक पांड्या ने क्रिकबज के लिए मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले को दिए एक इंटरव्यू में इस एपिसोड के बारे में बात की. पांड्या ने बताया कि उस घटना के बाद से दोनों और भी अच्छे दोस्त बन गए हैं और दोनों में काफी बदलाव भी आया है.
राहुल के बारे में बात करते हुए हार्दिक ने कहा, "वह मेरे लिए भाई की तरह है. हम दोनों ने एक दूसरे की सफलता का मजा लिया है और एक साथ खराब दिन भी देखे हैं."
पांड्या ने बताया कि उस वक्त दबाव इतना था कि दोनों ने एक-दूसरे से एक महीने का ब्रेक ले लिया था. पांड्या ने कहा, “वो शख्स नहीं बदला. इसके बाद वो थोड़ा ज्यादा शांत हो गया है, लेकिन हमारी दोस्ती पहले जैसी है. हमारी जिंदगी में जो भी हुआ, लेकिन हम एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं."
'हमेशा अपनी गलती स्वीकार की'
उस चैट शो के बाद दोनों की जमकर आलोचना हुई थी और ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही वापस बुला लिया गया था. दोनों को कुल दिनों के लिए निलंबित भी किया गया था और मामला बीसीसीआई के लोकपाल तक पहुंचा था.
वहीं इस घटना से अपनी जिंदगी में आए बदलाव के बारे में हार्दिक ने कहा कि वो थोड़ा समझदार हो गए हैं. हार्दिक ने कहा, “मैंने अपनी जिंदगी में गलतियां की हैं और मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी बात यह है कि मैंने उन्हें स्वीकार किया है.”
हार्दिक ने साथ ही इस बात पर भी निराशा जताई कि इस घटना के कारण लोगों ने उनके पिता को भी घसीटा और उन्हें गालियां दीं.
ये भी पढ़ें
बैन के खिलाफ पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल की अपील पर 11 जून को होगी सुनवाई
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा का बड़ा बयान, कहा- बोर्ड ने संन्यास के लिए दबाव डाला