India Vs Ireland: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में मेजबान आयरलैंड को 4 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी कप्तानी का आगाज सीरीज जीत के साथ किया है. मैच खत्म होने के बाद पांड्या ने बताया कि आखिरी किस तरह से उन्होंने प्रेशर को अपने से दूर रखा.
आयरलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन की जरूरत थी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपना दूसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे उमरान मलिक पर दांव लगाया. हालांकि पहली आखिरी ओवर की पहली तीन गेंदों पर 9 रन आने के बाद मैच भारत के हाथ से निकलता दिख रहा था. लेकिन उमरान मलिक ने अच्छा कमबैक किया और आखिरी तीन गेंद में सिर्फ तीन रन ही दिए.
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, ''मैं प्रेशर को दूर रखने की कोशिश कर रहा था. मैं सिर्फ वर्तमान में रहना चाहता था और मैंने उमरान को बैक किया. उमरान के पास जो रफ्तार है उसे देखते हुए 18 रन बनाना बेहद ही मुश्किल था. लेकिन उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले और बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्हें इस बात का श्रेय मिलना चाहिए. श्रेय हमारे गेंदबाजों को भी जाता है जिन्होंने मैच अपनी झोली में डाल लिया.''
पांड्या ने कप्तानी के अनुभव को बताया शानदार
पांड्या ने कप्तानी के अनुभव को शानदार बताया. हार्दिक पांड्या ने कहा, ''कप्तानी करने का अनुभव बेहतरीन रहा. यहां पर बहुत सारे लोगों ने हमारा समर्थन किया. सभी का शुक्रिया. देश के लिए खेलना हमेशा आपका सपना होता है. टीम की अगुवाई करना और जीत हासिल करने से स्पेशल कुछ नहीं हो सकता.''
बता दें कि आईपीएल में गुजरात को विजेता बनाने के बाद हार्दिक पांड्या की ना सिर्फ टीम इंडिया में वापसी हुई बल्कि उन्हें टीम की अगुवाई करने का मौका भी मिला. हार्दिक पांड्या ने अपनी पहली ही सीरीज में 2-0 से इंडिया को जीत दिला दी.
IND vs IRE, 2nd T20: भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हराया, सीरीज पर 0-2 से किया कब्जा