मैदान पर वापसी करते ही पांड्या ने बिखेरा जलवा, फैंस को भी खास मैसेज दिया
हार्दिक पांड्या ने पिछले पांच महीने से क्रिकेट नहीं खेला था. डीवाई पाटिल ट्रॉफी में मैदान पर उतरने के बाद पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया है. पांड्या ने मैदान पर उतरते ही बल्ले और गेंद दोनों से अपना दम दिखाया.
टीम इंडिया को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. ऐसी संभावना है कि लंबे समय से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो सकती है. हार्दिक पांड्या इस वक्त अपनी फिटनेस साबित करने के लिए मुंबई में खेली जा रही डीवाई पाटिल ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं. मैदान पर करीब 5 महीने बाद वापसी करने के बाद पांड्या ने फैंस को शुक्रिया कहा है.
लंदन से सर्जरी करा कर लौटे पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में 25 गेंदों पर 38 रन बनाकर शानदार वापसी की. पांड्या ने सोमवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की और लिखा, "उस मैदान पर वापसी कर अच्छा लग रहा है जिस पर मैं खेलता था. आपका समर्थन मुझे खेलने के लिए प्रेरित करता है."
So good to be back out there on the field where I belong ???? Your support keeps me going ???? pic.twitter.com/5UBjJ7HbW0
— hardik pandya (@hardikpandya7) March 2, 2020
मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने पांड्या की तारीफ की है और उनको लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा है. फिट होने के बाद पांड्या के फैंस ने भी उन्हें टीम में वापसी करने के लिए शुभकामनाएं दीं.
टीम में वापसी लगभग तय
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान जल्द ही हो सकता है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है हार्दिक पांड्या, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी लगभग तय है. ये तीनों खिलाड़ी पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से चोटिल होने की समस्या से जूझते रहे हैं. पांड्या ने पांच महीने पहले इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. पांड्या को शिवम दुबे के स्थान पर टीम में जगह मिल सकती है.
IND Vs SA: धवन की हो सकती है वनडे टीम में वापसी, इन स्टार खिलाड़ियों को भी मिलेगी जगह