IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. आईपीएल की शुरुआत तक हार्दिक पांड्या के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं 17वें सीजन में हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ गेंदबाजी से भी कमाल करते हुए दिखाई देंगे. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन से पहले चौंकाने वाले फैसला लेते हुए रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया है.


मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का टखना पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान चोटिल हो गया था. हार्दिक पांड्या की चोट काफी गंभीर थी और वह वर्ल्ड कप के बीच से ही टीम से बाहर हो गए. इसके बाद हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज भी नहीं खेल पाए. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में पांड्या की वापसी की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन स्टार ऑलराउंडर इस सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए. इसके बाद यह सवाल खड़ा होने लगा कि पांड्या शायद इस साल होने वाले आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे.


गंवानी पड़ी टीम इंडिया की कमान


लेकिन अब हार्दिक पांड्या का ताजा अपडेट सामने आ गया है. इसके मुताबिक हार्दिक पांड्या वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और आईपीएल के शुरुआती मैचों से ही वो खेलने के लिए उपलब्ध होंगे. हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी करने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं. इन तस्वीरों से साफ हो गया है कि हार्दिक पांड्या बतौर ऑलराउंडर ही मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.


हालांकि चोटिल होने की वजह से टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथ से चली गई है. अब इस बात की संभावना बेहद कम नज़र आती है कि हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नज़र आएं. रोहित शर्मा की अगुवाई में ही टीम इंडिया के अमेरिका रवाना होने की संभावना बढ़ गई है.