Video: हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर आया लेटेस्ट अपडेट, जानिए कब होगी भारतीय ऑलराउंडर की मैदान पर वापसी?
Hardik Pandya Video: हार्दिक पांड्या ने रिहैब शुरू कर दिया है, यानी वह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.
Hardik Pandya Comeback: पिछले दिनों हार्दिक पांड्या फिर से मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या हार्दिक पांड्या आईपीएल तक फिट हो पाएंगे? बहरहाल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस और भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. हार्दिक पांड्या ने रिहैब शुरू कर दिया है, यानी वह जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल...
इससे पहले वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वह वर्ल्ड कप के आगामी मैचों में नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब जिस तरह की तस्वीरें सामने आ रही है, वह भारतीय फैंस के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए शानदार है. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग का वीडियो शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है- वर्क उन प्रोगरेस... दरअसल, इस वीडियो के बाद फैंस का मानना है कि हार्दिक पांड्या जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
View this post on Instagram
हार्दिक पांड्या मैदान पर कब तक लौटेंगे?
हालांकि, कब तक हार्दिक पांड्या मैदान पर लौटेंगे, यह अधिकारिक तौर पर साफ नहीं है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अफगानिस्तान सीरीज से हार्दिक पांड्या वापसी कर सकते हैं. भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों देशों के बीच यह सीरीज 11 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेली जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-अफगानिस्तान सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी नहीं खेलेंगे, लेकिन हार्दिक पांड्या की वापसी तकरीबन तय मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें-