IPL 2019: मुंबई इंडियन्स के अभ्यास शिविर में शामिल हुए हार्दिक पंड्या
चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज से बाहर रहने वाले फिट होकर आईपीएल की अपनी टीम मुंबई इंडियंस के अभ्यास शिविर में शामिल हुए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज से चोट के कारण बाहर रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल की अपनी टीम मुबई इंडियन्स के साथ अभ्यास सत्र में शामिल हुये. पंड्या को पीठ के निचले हिस्से में खिंचाव की शिकायत थी जिसके बाद वनडे सीरीज में उनकी जगह रविन्द्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया था.
आईपीएल खिताब तीन बार जीतने वाली टीम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर्दिक के साथ उनके बड़े भाई और भारतीय टी20 टीम के सदस्य कृणाल पंड्या भी यहां घंसोली स्थित रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क के क्रिकेट मैदान में अभ्यास शिविर में शामिल हुये.
अधिकारी ने बताया कि हार्दिक ने अभ्यास शिविर में स्ट्रेंथ इंड्यूरेंस की ट्रेनिंग की, हालांकि इस बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बताया.
हार्दिक ने भारतीय टीम के लिए 11 टेस्ट, 45 वनडे और 38 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. टेलीविजन कार्यक्रम में महिलाओं के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद बैन से वापसी करने के बाद वह न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज में खेले थे.