Hardik Pandya Alone Without Natasa Stankovic: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बीते कुछ महीने बहुत उतार-चढ़ाव भरे रहे. खेल से लेकर निजी ज़िंदगी तक, हार्दिक ने कई परेशानियों का सामना किया. अब भारतीय ऑलराउंडर 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर चैंपियन बन चुके हैं. हालांकि चैंपियन बनने के बाद भी हार्दिक का अकेलापन दूर नहीं हो रहा है. दरअसल चैंपियन हार्दिक अब भी अकेले दिख रहे हैं. उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) हार्दिक के साथ नज़र नहीं आ रही हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप से पहले हुए आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक और नताशा के बीच तलाक होने की खबरें सामने आई थीं. अब नताशा का हार्दिक से दूर रहना एक बार फिर तलाक की खबरों को हवा दे रहा है. दरअसल, भारतीय टीम के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टीम नताशा ने किसी भी तरह से हार्दिक पांड्या पर कोई रिएक्शन नहीं दिया था. जबकि, हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या और उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा ने हार्दिक के लिए इंस्टाग्राम पर बेहद ही इमोशनल पोस्ट शेयर कीं. 


प्री वेडिंग प्रोग्राम में भी अकेले पहुंचे हार्दिक 


चैंपियन हार्दिक पांड्या को अंनत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले होने वाले संगीत प्रोग्राम में देखा गया था. इस प्री वेडिंग प्रोग्राम में हार्दिक बड़े भाई क्रुणाल, उनकी वाइफ पंखुड़ी शर्मा और साथी क्रिकेटर ईशान किशन के साथ पहुंचे थे. इस इवेंट में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार क्रिकेटर्स ने भी शिरकत की. हालांकि हार्दिक के अलावा सभी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे. सिर्फ हार्दिक ही इवेंट में अकेले दिखाई दिए. 


हार्दिक के लिए बहुत मुश्किल रहे बीते 6-7 महीने


बता दें कि हार्दिक के लिए बीते करीब 6-7 महीने बहुत ही मुश्किल भरे रहे. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान हार्दिक पांड्या को चोट लगी थी, जिसके बाद वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे और फिर उन्होंने आईपीएल 2024 के ज़रिए वापसी की. 


आईपीएल में हार्दिक मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में नज़र आए. हार्दिक को मुंबई के कप्तान के रूप में फैंस ने उन्हें खूब ट्रोल किया. फिर 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हार्दिक ने सभी आलोचकों का जवाब दिया. हालांकि इतना सब होने के बावजूद हार्दिक वाइफ नताशा से कोई सपोर्ट नहीं मिला. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit-Virat: रोहित शर्मा और विराट कोहली को BCCI ऐसे दे सम्मान, सुरेश रैना ने रखी खास डिमांड