टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मुंबई में खेली जा रही डीवाई पाटिल ट्रॉफी में एक और शतक जड़ा है. 55 गेंद में 158 रन पारी खेलकर हार्दिक पांड्या ने ना सिर्फ अपनी फिटनेस को साबित कर दिया है, बल्कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपना दावा मजबूती से पेश किया है.


हार्दिक पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस 1 से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ 55 गेंदों पर 158 रन बनाए. हार्दिक ने अपनी इस पारी में 20 शानदार छक्के और छह चौके लगाए. हार्दिक की इस पारी के कारण रिलायंस ने 238 रनों का स्कोर खड़ा किया.


बता दें कि हार्दिक ने पीठ के निचले हिस्से में चोट थी जिसकी सर्जरी उन्होंने लंदन में कराई थी और अब वह पूरी तरह से ठीक होकर वापसी को तैयार हैं. इससे पहले भी पांड्या ने डीवाई पाटिल ट्रॉफी में खेलते हुए 39 गेंद में 103 रन की पारी खेली है.


चोट के बाद कर रहे हैं वापसी


हार्दिक पांड्या पिछले साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से ही पीठ की चोट से जूझ रहे थे. पिछले 5 महीने से हार्दिक पांड्या इसी चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर थे. लेकिन डीवाई पाटिल ट्रॉफी में शानदार फॉर्म दिखाते हुए पांड्या ने अपनी फिटनेस साबित कर दी है. हार्दिक पांड्या को वनडे टीम में शिवम दुबे के स्थान पर जगह दी जा सकती है.


DY Patil T20 Cup: हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर दिखाया दम, 39 गेंदों में मारे 105 रन, 5 विकेट भी लिए

हार्दिक पांड्या की होगी क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस मैच में लेंगे हिस्सा