Hardik Pandya On MS Dhoni: शुक्रवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रांची में खेला जाएगा. वहीं, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के कप्तान होंगे. पिछले दिनों हार्दिक पांड्या और पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी रांची में मिले थे. दोनों दिग्गजों की तस्वीर सोशल मीडिया पर फैंस को खूब पसंद आई थी. इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने महेन्द्र सिंह धोनी के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बातचीत की.
'मैंने सारी टिप्स माही भाई से ले ली हैं...'
रांची टी20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि वह पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से सारी जरूरी टिप्स ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि जब पूर्व भारतीय कप्तान टीम का हिस्सा थे, उस वक्त ही मैंने सारी टिप्स माही भाई से ले ली... हार्दिक पांड्या ने कहा कि माही भाई फिलहाल यहां हैं, उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा. हम माही भाई से मिलने होटल से बाहर भी जा सकते थे, लेकिन वह खुद आए. साथ ही उन्होंने कहा कि हमने माही भाई से क्रिकेट के इतर जिंदगी से जुड़ी चीजों पर भी बातें की. मैंने इनसे काफी कुछ सीखा है, मुझे अब नहीं लगता कि सीखने को कुछ बचा है.
रांची में खेला जाएगा टी20 सीरीज का पहला वनडे
पिछले दिनों भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 3-द से हराया. हार्दिक पांड्या उस भारतीय टीम के कप्तान थे. वहीं, अब रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया के कप्तान बनने के दौर में सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. आज दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी अहम है. खासकर, टीम इंडिया के लिए. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
2023 वनडे वर्ल्ड कप से पहले वेस्टइंडीज ने लिया बड़ा फैसला, ब्रायन लारा को सौंपी यह अहम जिम्मेदारी