Video: बारबाडोस से दिल्ली तक... हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ यूं किया डांस
Hardik Pandya Viral: भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या फैंस संग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं.
Hardik Pandya Dance: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी वतन लौट चुके हैं. गुरूवार सुबह तड़के 6 बजे के आसपास भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचते ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास फैंस की भाड़ी-भीड़ देखी गई. भारतीय फैंस को रोड पर झूमते और जश्न मनाते देखा गया, तो ऐसे में वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ी कैसे पीछे रहते...
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो हार्दिक पांड्या के दिल्ली आने के बाद का है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या फैंस संग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को फैंस के साथ डांस करते देखा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Virat Kohli smiling and Hardik Pandya dancing when they reach India with the Trophy.🥹
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
- THIS IS BEAUTIFUL. ❤️ pic.twitter.com/1OONnF3zzJ
Indian Team at ITC Maurya.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 4, 2024
Watch Rohit Sharma dance at the team’s arrival in Delhi after their grand win at the T20 World Cup.#T20WorldCup #IndianCricketTeam pic.twitter.com/sCp0YUYoZE
Suryakumar Yadav dances at Delhi’s ITC Maurya.#IndianCricketTeam #T20WorldCup pic.twitter.com/PnAuNZ6OWr
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 4, 2024
बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में हार्दिक पांड्या ने अहम आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन बनाने थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने महज 8 रन खर्च किए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक डेविड मिलर को आउट कर मैच का रूख भारत के पक्ष में कर दिया. वहीं, हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका. इस कैच मैच का पासा पलट दिया और भारतीय टीम 7 रनों से जीत गई. इससे पहले टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने कई अच्छी पारियां खेली. साथ ही हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में दम दिखाया.
ये भी पढ़ें-