Hardik Pandya Dance: टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी वतन लौट चुके हैं. गुरूवार सुबह तड़के 6 बजे के आसपास भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. भारतीय खिलाड़ियों के पहुंचते ही इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास फैंस की भाड़ी-भीड़ देखी गई. भारतीय फैंस को रोड पर झूमते और जश्न मनाते देखा गया, तो ऐसे में वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ी कैसे पीछे रहते...


भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो हार्दिक पांड्या के दिल्ली आने के बाद का है. इस वीडियो में हार्दिक पांड्या फैंस संग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा को फैंस के साथ डांस करते देखा. बहरहाल, सोशल मीडिया पर भारतीय खिलाड़ियों के डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.














बताते चलें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में हार्दिक पांड्या ने अहम आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में साउथ अफ्रीका को 16 रन बनाने थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने महज 8 रन खर्च किए. इस ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक डेविड मिलर को आउट कर मैच का रूख भारत के पक्ष में कर दिया. वहीं, हार्दिक पांड्या की गेंद पर बाउंड्री पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने डेविड मिलर का हैरतअंगेज कैच लपका. इस कैच मैच का पासा पलट दिया और भारतीय टीम 7 रनों से जीत गई. इससे पहले टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने कई अच्छी पारियां खेली. साथ ही हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में दम दिखाया.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup ट्रॉफी के साथ वतन लौटे टीम इंडिया के खिलाड़ी, तो फैंस ने क्या कहा? देखें सोशल मीडिया रिएक्शन्स


Team India Welcome Schedule: पीएम मोदी संग ब्रेकफास्ट, फिर मुंबई में ओपन टॉप बस परेड, जानें टीम इंडिया का शेड्यूल