मुंबई और केकेआर के बीच खेले गए मैच में फिल्डर को लग सकती थी गंभीर चोट
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. मुंबई की इस जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अहम भुमिका निभाई.
नई दिल्ली: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 13 रनों से जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है. मुंबई की इस जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज सुर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने अहम भुमिका निभाई.
सुर्यकुमार ने बल्लेबाजी में 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली जबकि पांड्या ने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया. गेंदबाजी में हार्दिक ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिए जबकि बल्लेबाजी में उन्होंने 35 रनों का योगदान दिया लेकिन उस दौरान मैदान एक हादसा होने से रह गया.
दरअसल मुंबई की पारी के आखिरी ओवर में 34 रन बनाकर खेल रहे हार्दिक ने प्रसिद्ध कुष्णा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान हार्दिक के हाथ से बल्ला फिसलकर हवा में लहरा गया.
Hardik Pandya's flying bat https://t.co/nfdZSCIHvp via @ipl #MIvKKR #IPL2018
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) May 6, 2018
हलांकि उस दौरान वहां कोई फिल्डर मौजूद नहीं था. अगर वहां कोई फिल्डर मौजूद होता तो शायद कोई बड़ा हादसा हो सकता था.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की टीम का आईपीएल सीजन-11 में प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है. मुंबई की टीम 10 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर पाई है. मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे सभी मैचों में जीत दर्ज करना बेहद जरुरी है.