Prithvi Shaw Viral Video: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे टी20 मैच में 168 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. इस तरह टीम इंडिया ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लिया. वहीं, भारतीय टीम की टी20 इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 235 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी 12.1 ओवर में महज 66 रनों पर सिमट गई. इस तरह हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने 168 रनों से मैच जीत लिया.


हार्दिक पांड्या ने पृथ्वी शॉ को सौंपी ट्रॉफी


भारत-न्यूजीलैंड अहमदाबाद टी20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच के बाद का है. इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने विनिंग ट्रॉफी पृथ्वी शॉ के हाथों में दे दिया. जबकि पृथ्वी शॉ को सीरीज में मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. मुंबई के इस बल्लेबाज को तीनों मैच में बेंच पर बैठना पड़ा था, लेकिन हार्दिक पांड्या ने जब ट्रॉफी दी तो पृथ्वी शॉ हैरान रह गए. बहरहाल, सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






हार्दिक पांड्या बने प्लेयर ऑफ द सीरीज


वहीं, इस मैच की बात करें तो शानदार शतक बनाने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. शुभमन गिल ने 63 गेंदों पर नाबाद 126 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 7 छक्के जड़े. इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. भारतीय कप्तान ने इस सीरीज में बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में शानदार खेल का नजारा पेश किया. इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा को मिली हरी झंडी, पास किया फिटनेस टेस्ट


Women's T20 WC 2023: 10 टीमें...17 दिन...23 मुकाबले, ऐसा है महिला टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल; जानें टेलीकास्ट डिटेल्स