Hardik Pandya: क्या हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर खत्म हो गया है? सामने आया बड़ा अपडेट
Duleep Trophy 2024: भारत के लिए हार्दिक पांड्या आखिरी बार टेस्ट तकरीबन 6 साल पहले 2018 में खेले थे, इसके बाद से वह टेस्ट नहीं खेले हैं. वहीं, अब दिलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे.
Hardik Pandya Test Career: दिलीप ट्रॉफी 2024 का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट का समापन 22 सितंबर को होना है. बहरहाल, बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया है. इस टूर्नामेंट में 4 टीमें खेलेंगी, जिसमें भारतीय टीम के तकरीबन सभी बड़े नाम और फर्स्ट क्लास क्रिकेटर नजर आएंगे. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया है. इसके बाद से लगातार हार्दिक पांड्या के टेस्ट करियर सवाल उठ रहे हैं. अब सवाल है कि क्या हार्दिक पांड्या का टेस्ट करियर खत्म हो गया है?
दरअसल, शिवम दुबे और नीतीश रेड्डी के तौर पर भारत के पास 2 अच्छे ऑलराउंडर्स के विकल्प हैं. शिवम दुबे और नीतीश रेड्डी बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी कर सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए मौका दिया है. शिवम दुबे भारत के लिए लिमेटेड ओवर्स फॉर्मेट में लगातार खेल रहे हैं. वहीं, नीतीश रेड्डी ने अपनी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. भारत के लिए हार्दिक पांड्या आखिरी बार टेस्ट तकरीबन 6 साल पहले 2018 में खेले थे, इसके बाद से वह टेस्ट नहीं खेले हैं.
दरअसल, हार्दिक पांड्या के लिए इंजरी समस्या रही है. यह दिग्गज ऑलराउंडर लगातार इंजरी से जूझता रहा है. इसके अलावा वह वनडे और टी20 टीम में लगातार नहीं खेल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद 3 फॉर्मेट नियम को गंभीरता से फॉलो किया जा रहा है. इस नियम के तहत संबंधित खिलाड़ी को किसी विशेष फॉर्मेट के लिए चुना जाता है. उदाहरण के तौर पर सूर्यकुमार यादव श्रीलंका दौरे पर टी20 सीरीज में खेले, लेकिन वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला. अगर हार्दिक पांड्या के साथ भी ऐसा हुआ तो वह संभवतः वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही खेलते नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-