भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या डी वाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहे हैं जिसकी शुरूआत सोमवार से होने जा रही है. 5 महीने पहले हार्दिक के पीठ में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें सर्जरी के लिए लंदन भेज दिया गया था. 26 साल के इस ऑल राउंडर ने इसके बाद अभी तक एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. वो अपनी रिक्वरी नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंग्लुरू में कर रहे हैं.


रिलायंस 1 टीम में हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और शिखर धवन हैं. बता दें कि धवन और भुवनेश्वर को भी चोट लगी थी जिसके बाद वो भी अपनी रिक्वरी पर ध्यान दे रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार का हर्निया का ऑपरेशन हुआ था तो वहीं धवन को भी कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद वो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बाहर हो गए. बता दें कि इस टूर्नामेंट की शुरूआत 6 मार्च से हो रही है जहां इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

भारतीय खिलाड़ी मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, संजू सैमसन और डोमेस्टिक के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और दिव्यांश सक्सेना जैसे खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगे और बीपीसीएल की तरफ से खेलेंगे.