Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! बड़ी वजह आई सामने
VHT 2024-25: हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में पांड्या ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे
Hardik Pandya In VHT 2024-25: विजय हजारे ट्रॉफी से पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल इस टूर्नामेंट के शुरूआती मैचों में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे. इस तरह बड़ौदा की टीम अपने स्टार खिलाड़ी के बिना उतरेगी. पिछले दिनों हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते नजर आए थे. इस टूर्नामेंट में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में दम दिखाया था, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी के शुरूआती मैचों में नहीं खेलेंगे.
निजी कारणों से नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हार्दिक पांड्या अपने निजी कारणों से विजय हजारे ट्रॉफी के शुरूआती मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. साथ ही कहा जा रहा है कि हार्दिक पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के शुरूआती मैचों के बाद खेलेंगे, क्योंकि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी तैयारियों को दुरुस्त करना चाहते हैं. वहीं, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा. भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. जिसके बाद टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित करने का फैसला किया गया.
ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का करियर
बताते चलें कि हार्दिक पांड्या ने 11 टेस्ट मैचों के अलावा 86 वनडे और 109 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. टेस्ट मैचों में हार्दिक पांड्या ने 31.29 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं. साथ ही 17 विकेट लिए हैं. जबकि वनडे मैचों में 34.02 की एवरेज से 1769 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या के नाम 84 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या ने 141.9 की स्ट्राइक रेट और 27.87 की एवरेज से 1700 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या ने 89 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: अश्विन के बाद रोहित-कोहली का नंबर! ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे दोनों दिग्गज?
Ravi Ashwin: रोहित-गंभीर की वजह से अश्विन हुए रिटायर! पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा