Hardik Pandya Interview With Ishan Kishan: भारत ने पहले टी20 मैच मं इंग्लैंड को आसानी से हरा दिया. इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं, अब इस मैच के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, बीसीसीआई ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो में भारतीय ओपनर ईशान किशन (Ishan Kishan) मैच के बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से बात कर रहे हैं.
ईशान किशन ने क्या हार्दिक पांड्या का इंटरव्यू
ईशान किशन इस वीडियो में हार्दिक पांड्या से पूछते हैं कि उन्होंने पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, इसके अलावा उन्होंने फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी, तो आपके अंदर की फीलिंग कैसी है?. इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा कि मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि मैंने एक गेंद बहुत तेज डाली, लेकिन मैं इसका क्रेडिट पर्दे के पीछे काम करने वाले ट्रेनर को देना चांहूगा.
हार्दिक पांड्या ने बताया अपनी शानदार बैटिंग का सीक्रेट!
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा कि मैंने अपने बैटिंग को हमेशा बहुत सिंपल रखने की कोशिश की है, अपने खेल के साथ बहुत प्रयोग करने को नहीं देखता हूं. जब ईशान किशन (Ishan Kishan) ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि जो खिलाड़ी इस वक्त स्ट्रगल (Strugle) कर रहे हैं, अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, उसके लिए क्या मैसेज देना चाहेंगे?. इस सवाल के जवाब में हार्दिक पांड्या ने कहा कि मेहनत करना बहुत जरूरी है. आप आज जो मेहनत करेंगे, उसका फायदा कल निश्चित तौर पर मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि आज भले मेरा सबकुछ अच्छा चल रहा हो, लेकिन ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि इसके लिए मैंने कितना मेहनत किया है.
ये भी पढ़ें-
Greg Chappell के साथ विवाद पर सौरव गांगुली बोले, 'जिंदगी में ऐसा होता है, लेकिन गलती नहीं कह सकते'