हार्दिक पांड्या क्रिकेट की दुनिया के एक बड़े नाम बन चुके हैं. वो जितनी अपनी क्रिकेट को लेकर चर्चा में रहते हैं उतनी ही अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी रहते हैं. हालांकि आज हम आपको उनके पहले क्रिकेट मैच से जुड़ा एक किस्सा सुनाने जा रहे हैं तो क्रिकेटर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था.


दरअसल टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में शामिल महेंद्र सिंह धोनी जब टीम इंडिया के कप्तान थे, ये किस्सा उसी वक्त का है. हार्दिक ने बताया कि उनपर धोनी उनके पहले ही मैच में थोड़े नाराज हो गए थे. जब इस इंटरव्यू के दौरान एंकर ने हार्दिक से पूछा -आपका पहला मैच किस स्टेडियम में था, ब्रिसबेन या सिडनी ? हार्दिक ने तुरंत जवाब दिया- एडिलेड.


हार्दिक ने कहा,'' मैं सबसे मिला और हैलो कहा. मैं एक शांत सुशील लड़का था. इसलिए मैंने जब भी गेंदबाजी की तो आक्रमकता के साथ की. पहले ओवर में मैंने पांच वाइड दी थी''


हार्दिक ने कहा, ''मैंने अपने पहले ओवर में ही 21 रन दे दिए थे. मैं पहली बार चेतना शुन्य था. मैंने सोचा कि करियर खत्म. इसके बाद माही भाई ने कहा-आजा दूसरा ओवर डालना है. वो गलती तूने आखिरी बार की, ये याद रख. मुझे पता चला कि धोनी भाई लीजेंड हैं.''